शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

चमत्कारिक है डाऊजिंग कला


डाउसिग एक प्राचिन कला  है, जिसके द्वारा पारंपरिक तरीकों से जानकार व्यक्ति  जमीन में पानी के श्रोतों का पता लगाने मे किया करते थे। कुछ लोग इसके माध्यम से मकान बनाने से पहले उस भूमी के गुण दोषों का पता लगाने तथा जमीन मे गड़े हुए खजानें का पता लगाने मे भी किया करते थे।
आज भी गावों मे धर बनाने, कुंआँ खोदने बोरबेल कराने से पहले किसी जानकार व्यक्ति से डस स्थान का विषेश प्रक्रिया द्वारा जांच कराया जाता है। स्थल का जांच करने वाला व्यक्ति नारियल को हाथ मे लेकर उस जगह के आस पास घुमता है, और जहाँ पर पानी का अच्छा श्रोत हो वहाँ पर नारियल स्वयं घुमने लगता है। <p style="border-top: 7px solid rgb(92, 138, 100); border-bottom: 7px solid rgb(92, 138, 100); margin: 10px; font-weight: bold; font-size: 12pt; float: right; padding-bottom: 7px; width: 200px; line-height: 100%; padding-top: 7px; text-align: center;">....डाउजिंग के द्वारा किसी भी घटना, समस्या, वास्तुकला ,जीवन साथी का चुनाव वरवधु मिलान, मुकदमे में सफलता असफलता, दोस्त और दुश्मनों की पहचान सब कुछ मालुम किया जा सकता है।:)</p>इसी प्रकार स्थल जांच करने की अनेकों विधियाँ गांवो मंे प्रचलित है। कई लोग मोरपंख, लकड़ी, अगरबत्ती, नरियल आइना अथवा अक्षत के द्वारा भी स्थल का निरिक्षण किया करते हैं, यह सब डाउसिंग कला के ही रूप हैं।
डाउसिंग के द्वारा किसी भी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर प्राप्त किया जा सकता है जैसे जमीन के अंदर कितने फुट पर पानी है, कितना पानी है, पानी मीठा है या खारा इत्यादि सभी प्रकार की जानकरी प्राप्त किया जा सकता है। डाउजिंग के द्वारा किसी भी घटना, समस्या, वास्तुकला ,जीवन साथी का चुनाव वरवधु मिलान, मुकदमे में सफलता असफलता, दोस्त और दुश्मनों की पहचान सब कुछ मालुम किया जा सकता है।
कुछ मनुष्यो में डाउसिंग शक्ति बचपन से ही जाग्रत रहती है जिसे साधना के द्वारा विकसित किया जा सकता है।
अरब देश के एक पेट्रोल के कुयें तलाशने वाले अफ्रीकी डाउजर को पानी का कुँआं तलासने पर अरब के एक शेख ने करोड़ो रूपये का इनाम दिया। यह विडियो सात साल पहले डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुटा था। अरब देश मे पेट्रोल से महंगा पानी है। लेखक- प्रदीप गोस्वामी (संपादक- रहस्यों के खोज में, आध्यात्मिक पत्रिका) मो.न.09753640635

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें